महराजगंज : विकास क्षेत्र नौतनवा के शिक्षक साथियों ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को 12 सूत्रीय मांग एवं प्रेरणा एप को लागू न करने हेतु उन्हें भेजने हेतु लिखा पोस्टकार्ड
विकास क्षेत्र नौतनवा के शिक्षक साथियों ने ब्लॉक इकाई उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा के नेतृत्व मे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को 12 सूत्रीय मांग एवं प्रेरणा एप को लागू न करने हेतु उन्हें भेजने हेतु पोस्टकार्ड सभी शिक्षकों ने लिखा साथ ही शिक्षको ने कहा जो हम लोगो की मांगे है और छात्र संख्या के अनुसार अध्यापक और प्रत्येक विद्यालय की व्यवस्था देखने हेतु अध्यापक विद्यालय की देख रेख हेतु अनुचर विद्यालय से प्रतिदिन सूचनायें मांगी जाती है उसके लिए एक लिपिक की व्यवस्था सरकार करे साथ ही विद्यालय में बच्चो हेतु फर्नीचर, पंखे,शुद्ध पेयजल , बिजली आदि भौतिक संसाधनों की प्रयाप्त व्यवस्था किया जाय
इस अवसर पर राकेश कुमार बाल्मिकी मनौवर अली अंसारी पवन कुमार शुक्ल कामलानन शुक्ल अश्वनी कटियार विष्णु गुप्ता करुणकांत यादव राहुल राय चंद्रभानु चन्द्रभान प्रसाद रामबेलाश चौधरी सिद्धिनाथ सिंह शिवचंद खशबू दुबे इंदु जायसवाल कपाशंकर यादव शिवशंकर संजय जाायसवाल