खंड शिक्षा अधिकारियों को हर माह मिलेंगे 12 हजार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : खंड शिक्षा अधिकारियों की मांग को मानते हुए शासन ने उन्हें स्कूलों के निरीक्षण के लिए वाहन किराये/ईंधन की प्रतिपूर्ति के लिए बिल प्रस्तुत करने पर हर महीने अधिकतम 12000 रुपये का भुगतान करने का फैसला किया है। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक की ओर से इस बारे में आदेश जारी हो चुका है। शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार खंड शिक्षा अधिकारियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखेगी लेकिन लापरवाही या अनियमितता पाये जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही से नहीं हिचकेगी।
हर खंड शिक्षा अधिकारी को महीने में कम से कम 20 दिन निरीक्षण करना होगा। यदि निरीक्षण दिवसों की संख्या 20 से कम होगी तो प्रति दिवस अधिकतम 600 रुपये का भुगतान स्वीकृत किया जाएगा। यह भुगतान खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से प्रस्तुत किये गए स्वसत्यापित बिल-वाउचर के आधार पर किया जाएगा।