15 दिन में पीसीएस के 2029 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: उप्र लोकसेवा आयोग पीसीएस अभ्यर्थियों के चयन में नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा में सफल 2029 अभ्यर्थियों का महज 15 दिन में इंटरव्यू होगा। इस भर्ती के 676 पदों के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम यूपीपीएससी ने जारी कर दिया है। पहली बार रविवार को भी यह साक्षात्कार कराए जा रहे हैं। 16 से 30 सितंबर तक इंटरव्यू अनवरत चलेंगे।
उप्र लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा का परिणाम सात सितंबर को घोषित किया था। मुख्य परीक्षा में कुल 12295 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस भर्ती के 676 पदों के लिए 2029 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था। अब उसका विस्तृत कार्यक्रम जारी हुआ है। इंटरव्यू 16 सितंबर से ही शुरू होंगे और 30 सितंबर तक चलेंगे। इस दौरान 22 व 29 सितंबर को रविवार पड़ रहा है, उस दिन यानी साप्ताहिक अवकाश को भी पहली बार साक्षात्कार कराए जाएंगे।
परीक्षा नियंत्रक अर¨वद कुमार मिश्र की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 30 सितंबर को केवल कृषि वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। किस तारीख को किस अभ्यर्थी को साक्षात्कार में पहुंचना है इसके लिए वे वेबसाइट पर जाकर घोषित अनुक्रमांक देख सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन फार्मेट भरने व उसे डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया जल्द ही जारी होगी।