173 विद्यार्थियों को मिली यूनीफार्म
जासं, मैनपुरी: विकास खण्ड मैनपुरी के प्राथमिक विद्यालय रूपपुर बांक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालपुर सगौनी और जसवंतपुर में शुक्रवार को 173 बच्चों को यूनीफार्म बांटी गई।
बीईओ रामशंकर कुरील ने कहा कि सरकार बच्चों की पढ़ाई पर काफी खर्च कर रही है। निश्शुल्क यूनीफार्म, जूते, मोजे, स्वेटर, बैग, मिड डे मील, किताबें आदि सुविधाएं प्रदान की जा रहीं हैं। सभी बच्चे प्रतिदिन स्कूल अवश्य आएं। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्रीकृष्ण यादव ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को जन पहल कार्यक्रम के तहत रेडियो पर प्रसारण एसएमसी सदस्यों को अवश्य सुनवाएं। वरिष्ठ एबीआरसी महेश चन्द्र चतुर्वेदी इस अवसर पर कुर्रा के संकुल प्रभारी सतेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक स्नेहलता यादव, अम्बिका चौहान, उर्मिला देवी,सीमा राठौर,प्रतिभा चौहान, प्रियंका सिंह, चंद्रिका, नीती यादव, वीरपाल सिंह, स्वंय सहायता समूह, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि उपस्थित रहे। संचालन अर¨वद चौहान ने किया।