यूपी बोर्डः परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए 18234 विद्यालयों ने भेजी जानकारी
प्रदेश के 10 हजार से अधिक विद्यालयों ने अपने बारे में नहीं भेजी जानकारी
डीआईओएस को निर्देश 15 अक्तूबर तक परीक्षा केंद्र बनाए जाने योग्य विद्यालयों की भेजें जानकारी
प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए प्रदेश भर से 18234 विद्यालयों ने ही अपने बारे में सही जानकारी भेजी है। यूपी बोर्ड की ओर से प्रदेश के सभी राजकीय माध्यमिक, सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों से उनके यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में ऑनलाइन जानकारी मांगी थी। स्कूलों की ओर से ऑनलाइन जानकारी बोर्ड के पास 20 सितंबर तक भेजनी थी। अंतिम तिथि तक प्रदेश के 28520 विद्यालयों में से 18234 ने ही सही-सही जानकारी ऑनलाइन भेजी, जबकि लगभग 10 हजार विद्यालयों ने बोर्ड की वेबसाइट पर सही जानकारी नहीं भेजी।
परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में विद्यालयों की ओर से बोर्ड के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी नहीं भेजी गई है। बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से परीक्षा केंद्रों के बारे में सही जानकारी इकट्ठा कर 15 अक्तूबर तक ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है। बड़ी संख्या में ऐसे भी विद्यालय हैं, जिनको प्रबंधक परीक्षा केंद्र नहीं बनवाना चाहते। ऐसे में वह सही जानकारी न भेजकर बोर्ड की निगाह में आने से बचते हैं। अब बोर्ड की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपकर उनसे परीक्षा केंद्र बनाए जाने योग्य विद्यालयों का ब्योरा मांगा गया है।