20 तक गिनती नहीं सुना सकी पाठशाला की छात्र
जासं, मैनपुरी: सरकार के निर्देश और अफसरों के निरीक्षण भी बेसिक विभाग के स्कूलों का हाल नहीं सुधार पा रहे हैं। प्रधानाध्यापिका काउसिलिंग में गई थी। पढ़ाई का स्तर जानने को सीडीओ ने एक छात्र से बीस तक गिनती सुनाने को कहा तो वह ऐसा नहीं कर सकी। वहीं, जूनियर स्कूल परिसर में प्रधान की गाड़ी पार्क मिली।
गुरूवार दोपहर 12 बजे करीब सीडीओ कपिल सिंह अंजनी के प्राथमिक विद्यालय और अमर शहीद प्रवीन कुमार यादव पूमावि पहुंचे तो परिसर में गाड़ी खड़ी मिली। पूछने पर शिक्षिका ने बताया कि गाड़ी प्रधान की है। इस दौरान प्रधानाध्यापिका शालिनी गुप्ता सरिता राजपूत अंग्रजी माध्यम के विद्यालय में जाने के लिए काउंसिलिंग में में गई थी। मौके पर उपस्थित शिक्षामित्र ने बताया कि विद्यालय में पंजीकृत 32 के सापेक्ष 21 बच्चे उपस्थित हैं। इस दौरान कक्षा दो की एक छात्र 20 तक गिनती नहीं सुना सकी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के समय मात्र प्रधानाध्यापक शिवराज सिंह पाल उपस्थित थे। अनीता कुमारी सीसीएल पर पाई गई। इस दौरान 21 के सापेक्ष मात्र 14 बच्चों की हाजिरी मिली, जबकि मौके पर मात्र 12 बच्चे उपस्थित थे।
गांव अंजनी का आंगनबाड़ी केंद्र 12.30 बजे सूना मिला। सीडीओ को बताया कि दोपहर 12 बजे का समय तय है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमनलता और सहायिका सुमन, कमलो देवी अनुपस्थित मिली, जबकि मंजूदेवी मौजूद मिली। कुरावली ब्लॉक में मिले कई गैरहाजिर: सीडीओ को विकास खंड कुरावली में कई कर्मचारी गैरहाजिर और कई भ्रमण पर मिले। भ्निरीक्षण के समय बीडीओ शिवप्रकाश और स्टाफ उपस्थित था। विजय कुमार सोशल आडिट को-ऑर्डिनेटर, शिववीर सिंह टीए निरीक्षण की तिथि और देवकीनन्दन सिंह ब्लाक टीए 18 सितंबर से अनुपस्थित मिले।