प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों का अभियान 20 सितंबर से
जासं, श्रवस्ती: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा श्रवस्ती की बैठक जिला संरक्षक गुरुनारायण पाठक के आवास पर संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र शुक्ल ने की।
जिला संगठन मंत्री संदीप कुमार मिश्र ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 20 सितंबर से पांच अक्टूबर तक ब्लॉक पदाधिकारी ब्लॉक के शिक्षकों से व्यक्तिगत मिलकर प्रेरणा एप के विरोध व 22 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में शिक्षकों से हस्ताक्षर करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि छह से 10 अक्टूबर के बीच ब्लॉक इकाईयां हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र जिला इकाई को सौपेंगी। जिला इकाई इस पत्र को 11 से 15 अक्टूबर को एकत्र किए गए समर्थन पत्र को प्रदेश इकाई को सौपेंगे। प्रदेश इकाई द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को प्ररेणा एप के विरोध व 22 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में शिक्षकों की ओर से हस्ताक्षर किए गए समर्थन पत्र को 16 से 20 अक्टूबर को सौंपा जाएगा। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र शुक्ल ने कहा कि अंतर जनपदीय ट्रांसफर के लिए स्थाई नीति बनाने के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिला संरक्षक गुरुनारायण पाठक ने शिक्षक व शिक्षिकाओं से समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया।