विधायक को सौंपा 22 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन
जासं, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शाहपुर स्थित हंिदूू भवन पर विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह से मिला। 22 सूत्रीय मांगो का पुलिंदा सौंप प्रेरणा एप का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा एप शिक्षकों के कार्य व्यवहार पर प्रश्न चिह्न् लगाता है। संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत अष्टभुजा प्रसाद पांडेय ने कहा सरकार मानों शिक्षकों को शातिर अपराधी समझती है। करीब 11 बजे संघ के अध्यक्ष समेत मंत्री अतुल कुमार मिश्र व कोषाध्यक्ष मिर्जा महबूब के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल हंिदूू भवन पर पहुंचा विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों के निस्तारण में सहयोग की अपील की। विधायक ने आश्वासन देते कहा उनकी मांगों के निस्तारण में जो अधिकतम सहयोग होगा करेंगे। सतीशचंद्र त्रिपाठी, भूनेश्वरी श्रीवास्तव, पूनम त्रिपाठी, बशीर फारूकी, गणोश कुमार, धर्मेद्र कुमार शामिल रहे।