सुलेख प्रतियोगिता में 25 बच्चे पुरस्कृत
जागरण संवाददाता, भनवापुर, डुमरियागंज, : शनिवार को हंिदूी दिवस के अवसर पर क्षेत्र के एनपीआरसी भरवठिया स्थित परिषदीय विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
बच्चों को हंिदूी दिवस की महत्ता बताते हुए महिला शिक्षक जौहरा फातिमा मलिक ने कहा कि हंिदूी हमारी मातृ भाषा है। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों में राष्ट्रभाषा हंिदूी के सम्मान में हंिदूी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। बेहतर प्रदर्शन करने वाले संस्कार, अंशुमान, आशीष, सुमित्र, घनश्याम, लक्ष्मी, साधनी, सोनम, विशाल, शिवा, संदीप, कमलेश, ओमप्रकाश, अपूर्वा, लाडली, विशान, रामाशीष, संदीप, प्रतिभा, प्रतिमा , अलीम , संध्या , साधनी , प्रीती , सुग्रीम को कॉपी व पेन देकर पुरस्कृत भी किया गया। रामप्रकाश मिश्र, सूर्यवीर यादव, अपूर्वा श्रीवास्तव, कंचन चौहान, मणिओमर, अनुप्रिया पटेल, नीलम जयसवाल, अकरम खान, किरन भारती, श्वेता मिश्र शामिल रहे। डुमरियागंज स्थित श्रीगुरूनानक एकेडमी में भी हंिदूी दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वोच्च अंक पाने वाले प्रतिभागी छात्रों के साथ ही अन्य छात्रों को भी कापी व पेन देकर पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक मस्तान सिंह भाटिया, परमजीत सिंह, आर के पाण्डेय, श्रद्धा, दीपा अजीम अब्बास रिजवी आदि उपस्थित रहे।
पुरस्कृत छात्रों के साथ अध्यापकगण ’ जागरण