दीक्षा समारोह में शामिल होंगे परिषदीय विद्यालय के 25 छात्र
जागरण संवाददाता, गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षा समारोह में पहली बार परिषदीय विद्यालय के छात्र समारोह का हिस्सा बनेंगे। कुलाधिपति आनंदी बेन के इच्छा जताने पर विवि प्रशासन ने बीएसए को पत्र लिखकर परिषदीय विद्यालय के 25 छात्र-छात्रओं को आमंत्रित किया है। बीएसए ने भटहट ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बूढ़ाडीह के छात्रों को समारोह के लिए तैयार करने के निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापकों व संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को दिए हैं।
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि समारोह के लिए 25 बच्चों को तैयार किया जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारी भटहट व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दे दिए गए हैं।
अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किए जाएंगे सफाईकर्मी
भानपुर, बस्ती : जिलाधिकारी के निर्देश पर रोस्टर के अनुसार गांवों में सफाईकर्मियों की टोली बनाकर सफाई अभियान चलाया गया था। इसमें बेहतर कार्य करने वाली टोलियों को सम्मानित किया जाएगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं बीडीओ रामनगर प्रेम प्रकाश मीणा ने बेहतर काम करने वाली दो टोलियों को सम्मानित किए जाने के लिए सीडीओ को पत्र भेजा है।