गोरखपुर : अतिवृष्टि के कारण कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को समस्त विद्यालय कक्षा 12 तक बंद रहेंगे सोमवार 30 सितंबर 2019 को पूर्ववत खुलेंगे जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार खुलेंगे।
- द्वारा भक्तराज राम त्रिपाठी
- द्वारा भक्तराज राम त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त जीएस प्रियदर्शी की तरफ से अगले 48 घंटे तक भारी वर्ष की चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है।
डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि गोरखपुर, चित्रकुट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतकबीरनगर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, अंबेडकरनगर एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों में आने वाले 48 घंटों से भारी वर्षा की आशंका है।
इसलिए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बंदी रहेगी। सोमवार से पूर्ववत विद्यालय खुलेंगे। उन्होंने डीआईओएस और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।
डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि गोरखपुर, चित्रकुट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतकबीरनगर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, अंबेडकरनगर एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों में आने वाले 48 घंटों से भारी वर्षा की आशंका है।
इसलिए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बंदी रहेगी। सोमवार से पूर्ववत विद्यालय खुलेंगे। उन्होंने डीआईओएस और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।
#लखनऊ - बहराइच, रायबरेली, बलरामपुर में बारिश, सीतापुर, गोरखपुर में भी बारिश जारी, इंटर तक के स्कूल बंद करने के आदेश, आपदा में अबतक 11 लोगों की मौत, बारिश में अब तक 19 कच्चे मकान ढहे.