सिद्धार्थनगर : फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे 29 बेसिक शिक्षक बर्खास्त
सिद्धार्थनगर में 29 फर्जी शिक्षक बर्खास्त
पिछले माह विभाग ने 31 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कराई थी, जिसमें 29 के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इनके खिलाफ कार्रवाई करने में विभाग तभी से जुटा हुआ था। लंबी जद्दोजहद के बाद यह कार्रवाई की गई। मुकदमा दर्ज कराने की जिम्मेदारी संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को दी गई है। विभाग ने एक साल में 56 शिक्षकों को बर्खास्त किया है। जिले में वर्ष 2013 से अब तक 92 फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके हैं। अब यह संख्या बढ़कर 121 हो गई है। अंदेशा है कि अभी कुछ और फर्जी शिक्षक जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत हैं।
जांच के बाद 29 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। इनसे जुड़े कागजातों को डबल लाकर में रखवा दिया गया है। अभी जांच जारी है।
रामसिंह, बीएसए
#सिद्धार्थनगर में अब तक 90 शिक्षक बर्खास्त, देखिए 29 बर्खास्त शिक्षकों की सूची*****************************
43 सहायक अध्यापक होंगे बर्खास्त
*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल Sat, 21 Sep 2019 *********************************
*जिले में तैनात 29 फर्जी शिक्षकों को बीएसए राम सिंह ने शनिवार को बर्खास्त कर दिया। इनमें से अधिकतर देवरिया जिले के रहने वाले हैं। इन सभी के अभिलेख जांच में फर्जी पाए गए हैं। अब तक बीएसए 90 शिक्षकों को बर्खास्त कर चुके हैं।*
*जिले में फर्जी शिक्षकों की जांच लम्बे समय से चल रही है। इससे पहले बीएसए ने 61 शिक्षकों के अभिलेख फर्जी मिलने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया था। इन सभी पर केस भी दर्ज है। इसके बाद शिक्षकों के अभिलेखों की जांच जारी थी। संदेह होने पर बीएसए ने 29 शिक्षकों के अभिलेखों की जांच कराई तो सभी के अभिलेख फर्जी मिले। इस पर बीएसए ने नोटिस भेज सभी से जवाब तलब किया पर कोई भी जवाब देने नहीं आया। इसके बाद बीएसए ने शनिवार को 29 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त सभी शिक्षक वर्ष 2014 में हुई 10 हजार व 10800 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भर्ती हुए थे। बीएसए की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। बीएसए ने जिन शिक्षकों को बर्खास्त किया है। इनमें से सर्वाधिक देवरिया के हैं। इसके बाद बलिया, आजमगढ़ गोरखपुर, सिद्धार्थनगर व महराजगंज के हैं।*
*बर्खास्त फर्जी शिक्षकों में 13 महिलाएं*
*बीएसए ने शनिवार को जिन 29 शिक्षकों को बर्खास्त किया है। उनमें 13 महिलाएं हैं। जांच में इनके अभिलेख फर्जी मिले हैं।**************
*प्राथमिक विद्यालय में तैनात ये शिक्षक हुए बर्खास्त*
गीतिका सिंह- तैनाती- बनचौरी बढ़नी
आशीष सिंह- तैनाती-भगमनिया बर्डपुर
मनु कुमार सिंह- तैनाती- रक्सैल बर्डपुर
कनकलता सिंह- तैनाती- बिजदेइया लोटन
रिंकी यादव- तैनाती- रमवापुर तिवारी शोहरतगढ़
शोभा यादव- तैनाती बघेली लोटन
सुमन यादव- तैनाती- पतिला बर्डपुर
शालिनी सिंह- तैनाती मड़नी बढ़नी
किरन सिंह- तैनाती- परसिया शोहरतगढ़
स्नेहलता बरनवाल- तैनाती मदरहना खास शोहरतगढ़
शबाना वारसी- तैनाती- चनरैया उसका
विकास राय- तैनाती- सिसई शोहरतगढ़
जीतेंद्र कुमार तिवारी- तैनाती-बड़हरा लोटन
सुभंजय कुमार सिंह- तैनाती-रसियावल लोटन
मोहम्मद खान-तैनाती- गुजरौलिया लोटन
मोहम्मद अजहर इमाम- तैनाती- विशुनपुर लोटन
अटल बिहारी सिंह- तैनाती- सैनुआ लोटन
ज्योति श्रीवास्तव- तैनाती- डढउल बढ़नी
राम प्रकाश सिंह- तैनाती- लक्ष्मीनगर बढ़नी
अवनीश कुमार सिंह- तैनाती संतोरा शोहरतगढ़
विनोद कुमार सिंह- तैनाती- सपही लोटन
मिक्की सिंह- तैनाती सिसवा लोटन
विजय कुमार यादव- तैनाती- भटिया बाजार उस्का
अंशु सिंह- तैनाती- भुसौलामाफी लोटन
सरोज उपाध्याय- तैनाती- जमुहवा बर्डपुर
रमेश चंद्र शुक्ल- तैनाती- सुहेलवा डुमरियागंज
रुपेश कुमार श्रीवास्तव- तैनाती- तिलसनी बर्डपुर
विवेक कुमार सिंह- तैनाती- सजनी उस्का
विजय पाल यादव-तैनाती-बंजाराडीह डुमरियागंज
*‘‘फर्जी अभिलेख के सहारे नौकरी कर रहे 29 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। अभी और भी संदेह के घेर में हैं। इनकी भी जांच चल रही है। शीघ्र ही जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’’*
*राम सिंह बीएसए*******************************