308 शिक्षकों का साक्षात्कार
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : परिषद के माडल अंग्रेजी विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए शनिवार को तीसरे दिन का साक्षात्कार हुआ। अंतिम दिन हैंसर बाजार, नाथनगर व पौली ब्लाक के 89 ने साक्षात्कार दिया। कुल 308 शिक्षकों का साक्षात्कार के बाद अब लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर सूची तैयार करके संबंधित विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार के दिशा निर्देशन में 11 बजे से साक्षात्कार शुरू हुआ।
पांच माह बाद भी नहीं संचालित हुए विद्यालय: शैक्षिक सत्र शुभारंभ होने से पूर्व ही दो चरण में पहले में प्राथमिक फिर उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माडल अंग्रेजी विद्यालय का दर्जा दिया गया। पांच माह बाद भी विद्यालयों का संचालन नहीं हो सका। आवेदन करने वाले 444 शिक्षकों की आठ अगस्त को परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 363 चयनित वाले शिक्षकों का डायट में तहसील वार सक्षात्कार हुआ।