308 शिक्षकों को तैनाती का इंतजार
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर :
परिषद के नए चयनित माडल अंग्रेजी विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती नहीं हो सकी। 95 प्राथमिक व 11 उच्च प्राथमिक विद्यालय का चयन कर लिया गया था। लिखित परीक्षा के 308 शिक्षकों का साक्षात्कार 31 अगस्त तक कराया गया। फिर भी तैनाती नहीं हुई। ऐसे में माडल विद्यालय में अंग्रेजी की पढ़ाई नहीं शुरू हो सकी।
पांच माह बाद भी नहीं संचालित हुए विद्यालय: शैक्षिक सत्र शुभारंभ होने से पूर्व ही दो चरण में पहले में प्राथमिक फिर उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माडल अंग्रेजी विद्यालय का दर्जा दिया गया। पांच माह बाद भी विद्यालयों का संचालन नहीं हो सका। आवेदन करने वाले 444 शिक्षकों की आठ अगस्त को परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 363 चयनित वाले शिक्षकों का डायट में तहसीलवार साक्षात्कार हुआ।
आएगी समस्या: अनेक शिक्षकों ने अपना ब्लाक बदलने के लिए माडल स्कूल को विकल्प के रूप में चुना है। एक छोर से दूसरे छोर जाने के लिए आवेदन किया। ब्लाक न बदले जाने पर संबंधित चयन के बाद भी नए विद्यालय में तैनाती लेने से किनारा कर सकते हैं। शिक्षकों के अभाव में माडल विद्यालयों में यदि एक प्रधानाध्यापक व चार शिक्षक का मानक अधूरा है।
’>>95 प्राथमिक व 11 उच्च प्राथमिक माडल विद्यालय संचालित नहीं
’>>परिषद के 106 माडल विद्यालयों में नहीं तैनात हुए शिक्षक
’>>शिक्षकों के साक्षात्कार के बाद परिणाम का इंतजार
शीघ्र होगी तैनाती
शिक्षकों की परीक्षा व साक्षात्कार कराया गया है। शीघ्र ही माडल विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती होगी।
प्रताप सिंह बघेल, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान