तेज रफ्तार में दौड़ती स्कूल बस पलटी, 35 बच्चे चोटिल
जासं, मैनपुरी: छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज की बस शहर कोतवाली क्षेत्र में हरचंदपुर के पास असंतुलित होकर पलट गई। हादसा के समय बस में 35 बच्चे सवार थे। सभी को मामूली चोटें आईं हैं।
गुरुवार दोपहर विद्यालय की छुट्टी के बाद स्कूल बस गांव हरचंदपुर व आसपास के गांवों के निवासी 35 छात्र-छात्रओं को लेकर हरचंदपुर की ओर रवाना हुई। गांव के पास मोड़ पर अचानक एक कार सामने से आ गई। चालक को स्पीड कम करने के बजाय तेज रफ्तार में ही बस को पास किया। तभी बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढा में जाकर पलट गई। गनीमत रही कि कोई छात्र-छात्र पानी के संपर्क में नहीं आए। हादसा होते ही आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। बस में फंसे छात्रों को निकाला। सभी छात्र भयभीत होकर चीख पुकार कर रहे थे। डीएम पीके उपाध्याय और एसपी अजय शंकर राय फोर्स के साथ पहुंचे और बस को सीधा करवाकर कब्जे में ले लिया। चालक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला।
इस मामले में स्कूल बस के संचालन में बरती जा रही गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी गई है। प्रवर्तन अधिकारी कौशलेंद्र ने विद्यालय प्रबंधक, बस चालक और बस स्वामी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बस संचालन में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। जानबूझकर छात्रों की जान को जोखिम में डाला गया है।
पिटाई के डर से भाग गया चालक: छात्रों के अनुसार घटना के बाद बस चालक ने छात्र-छात्रओं को बाहर निकालना शुरू किया, तभी ग्रामीण आ गए। उन्होंने गुस्से में चालक की पिटाई कर दी। इसी बीच मौका मिलने पर चालक गायब हो गया, ताकि लोग उसके साथ और ज्यादा मारपीट न कर सके।
इन्होंने की दर्द की शिकायत: शिवानी, अंजलि, सूरज, मिथुन रतिभानपुर, शिखा नगला तुला, प्रियंका यादव, आकाश भागपुर, रौनक यादव, मधु नगला बेरिया, श्वेता, मोहिनी नगला बरी ने दर्द की शिकायत की है। शिवानी के हाथ में खरोंच भी थी।
गुरुवार को हरचंदपुर के समीप स्कूल बस पलटने के बाद सुरक्षित बाहर निकाले बच्चे’
पापा, मैं ठीक हूं: बस पलटने के बाद अपने पिता को वीडियो कॅाल कर खुद के सकुशल होने की जानकारी देती छात्र ’ जागरण