एमएड के 40 छात्र-छात्रओं ने कराई काउंसलिंग
जासं, कपिलवस्तु : सिविवि के कला संकाय में सोमवार को दो दिवसीय एमएड प्रवेश काउंसिलिंग हुई। तीन कालेजों में कुल 135 सीटों पर छात्र व छात्रओं की काउंसिलिंग की जाएगी। बिहार समेत कई जिलों से छात्र छात्रएं पहुंचे। काउंसिलिंग टीम में प्रोफेसर सुशील तिवारी, डा. पूण्रेश नारायण सिंह व डा. जय सिंह यादव रहे। विश्वविद्यालय से संबंद्ध संतकबीर के पंडित अम्बिका प्रताप नारायण पीजी कालेज व प्रभा देवी पीजी कालेज के साथ स्वर्ण प्रभा महाविद्यालय आनंदनगर महाराजगंज में एमएड का प्रवेश होना है। 70 में से 40 छात्र-छात्रओं ने प्रपत्र प्रस्तुत किया। दूसरे दिन 65 को बुलाया गया है। प्रोफेसर सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि ऐसे छात्र व छात्रएं जिनका काउंसिलिंग छूट गया है, उनके लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। काउंसिलिंग कराने वालों में कुशीनगर धर्मेंद्र यादव, बिहार के गोपालगंज निवासी गो¨वद कुमार, अंबेडकरनगर निवासी अवधेश कुमार, गोरखपुर के अंकित दुबे, महराजगंज के पूजा पांडेय, अश्वनी रौनियार, गोपाल मद्धेशिया, अभिषेक पांडेय, अविनाश, अंजली गुप्ता, प्रीति कुमारी, हरिओम यादव आदि मौजूद रहे।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में एमएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराते आवेदक ’ जागरण