43 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण, मिलेंगे प्रमाणपत्र
संसू, लालगंज (रायबरेली) : समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बरसात के बावजूद 43 दिव्यांग बच्चे परिवारजन के साथ शिविर में पहुंचे।
ब्लॉक संसाधन केंद्र लालगंज में सरेनी, खीरों, सतांव समेत लालगंज ब्लॉक के दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर आयोजित किया गया। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. डीपी सरोज, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट आरती यादव ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
बीईओ सुरेश कुमार ने बरसात के बावजूद दिव्यांगों के शिविर में प्रतिभाग करने पर उनका उत्साहवर्धन किया। नवीन पांडेय ने बताया की शिविर में आने वाले दिव्यांगों को नवंबर माह में बीआरसी से प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर अनिल त्रिपाठी, गो¨वद, अर्चना, जया, मधू, सीता, राजेंद्र निर्मल, जितेंद्र, नवीन आदि मौजूद रहे।