संदिग्ध मिली 45 शिक्षकों की कुंडली
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की पहचान के लिए चल रही जांच के बीच संदिग्ध प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। विभाग ने 45 ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की है, जिनकी शैक्षणिक कुंडली संदिग्ध मिली है। इस सूची को एसटीएफ को भेजने की तैयारी है। साथ ही विभाग सभी को नोटिस भी जारी करेगा।
फर्जी शिक्षकों की जांच में एसटीएफ के आने और ऐसे शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई के बाद कई लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे लोगों की शिकायत विभाग से की है। बीएसए के मोबाइल पर भी कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। प्राथमिक पड़ताल के बाद विभाग ने 45 शिक्षकों की एक सूची तैयार कर ली हैं। इनमें से अधिकतर शिक्षक 2010 के पहले कार्यरत हुए थे।
सूची में नाम होने की जानकारी पाकर कुछ शिक्षक कार्यालय पहुंचे भी थे, लेकिन उनके प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए। इन सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण के लिए बुलाया जा रहा है। वहीं संदिग्ध शिक्षकों की संख्या और बढ़ने के आसार हैं।
विभाग को लगभग रोज शिकायतें मिल रही हैं और उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है।
’>>एसटीएफ को सौंपी जाएगी सूची, विभाग जारी करेगा नोटिस
’>>सेवा समाप्ति की जद में आएंगे अधिकतर शिक्षक
कई शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्र होने की शिकायत मिली थी। उनकी सूची तैयार की गई है। उसकी विभागीय स्तर पर जांच कराई जाएगी और एसटीएफ को भी सौंपा जाएगा।
भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए