6 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रदेश स्तरीय सम्मान पाएंगे
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: वर्ष 2018-19 में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अलग विधा की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया था। प्रदेश स्तरीय चयन समिति को जिले के छह शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से प्रभावित किया। इसपर समिति ने उनका चयन प्रदेश स्तरीय सम्मान के लिए करते हुए बीएसए को सूचना भेजी है।
इन शिक्षकों का होगा सम्मान
’ गीता यादव, प्राथमिक स्कूल मुरारपुर-क्राफ्ट और पपेट्री
’ कंचन शर्मा उच्च प्राथ. स्कूल बकंधा-राज्य स्तरीय कहानी
’ डॉ. गौरी सिंह, प्राथमिक स्कूल नारायणपुर-राज्य स्तरीय कहानी
’ सारिका केशरवानी, प्राथमिक स्कूल धाता- आईसीटी शिक्षण
’ मनीष प्रताप सिंह, प्राथमिक स्कूल प्रेम नगर- ई-बुक तैयार करना
’ गौरव सिंह, उच्च प्राथ. स्कूल मटिहा - ई-बुक तैयार करना।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उप्र लखनऊ द्वारा कक्षा शिक्षण प्रतियोगिताओं का आयोजन तीन माह पहले किया था। जिसमें जिले के छह शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया गया है। यह उत्कृष्ट शिक्षक 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में पुरस्कार पाएंगे। संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को इसकी सूचना भेज दी गई है।
शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए