छह सौ अध्यापकों का एरियर रुका
संसू, गोंडा : बेसिक शिक्षा परिषद की विभिन्न शिक्षक भर्ती में नियुक्त 600 अध्यापकों के एरियर भुगतान पर रोक लगी हुई है। शैक्षिक अभिलेखों की सत्यता जानने के लिए जांच कराई जा रही है। संबंधित संस्थाओं को पत्र भेजा गया है। अधिकारी व्यक्तिगत रूप से भी बात कर रहे हैं। जिन अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन संभव है, पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है।
16448 शिक्षक भर्ती के 150, 72000 के 250, 15000 के 20, 12460 के 10 व 41556 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पाने वाले 235 अध्यापकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराया जा रहा है। फिलहाल, इनकी अब तक रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हो सका है। यहां पूर्व में गड़बड़ी हुई थी, जो अब निकलकर सामने आ रही है। गड़बड़ करने वालों को बर्खास्त किया जा रहा है। रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। इससे अफसर सबक ले रहे हैं। सत्यापन कराने में जुटे हुए हैं।
बर्खास्त हो चुके हैं शिक्षक: फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने के मामले में 60 लोगों को शिक्षक पद से बर्खास्त कर दिया गया है। इनको किए गए भुगतान की रिकवरी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित के विरुद्ध एफआइआर करा रहे हैं।
की जा रही देरी: शिक्षक नेता कृष्ण गोपाल दूरबार कहते हैं कि फर्जी अध्यापकों को वेतन व एरियर का भुगतान नहीं किया जाना चाहिए। जिनके अभिलेख सही हैं, उनके लिए देरी नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों को पत्र देकर समस्या से अवगत कराया गया है।
बोले जिम्मेदार: बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह का कहना है कि अभिलेखों का सत्यापन करा रहे हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद एरियर का भुगतान किया जाएगा।
फर्जी अभिलेख पर 60 लोग हो चुके बर्खास्त