64 आमान्य विद्यालयों को भेजी गई नोटिस
जासं, फाजिलनगर, कुशीनगर: शहर से लेकर गांव तक बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के विरुद्ध शासन से कार्रवाई का सख्त निर्देश मिलने के बाद फाजिलनगर ब्लॉक में 64 अमान्य विद्यालय चिह्नित किए गए हैं।
सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय के संचालकों को विभाग ने नोटिस जारी कर तत्काल स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
आदेश का पालन नहीं करने वाले संचालकों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज होगा। प्रदेश के बेसिक शिक्षा सचिव ने सहायक शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल गोरखपुर को पत्र भेज छह से 14 वर्ष के बच्चों की शिक्षा के लिए संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को चिह्नित कर बंद कराने व शासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था। आदेश के बाद फाजिलनगर में बेसिक शिक्षा विभाग ने जांच कराई तो 64 विद्यालय गलत ढंग से संचालित पाए गए।
विभाग की कार्रवाई के बाद गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
शासन के आदेश पर कराई गई जांच में 64 विद्यालय बिना मान्यता के संचालित होते पाए गए। सभी संचालकों को नोटिस जारी कर विद्यालय बंद करने का आदेश दिया गया। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित होते पाया गया तो संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अजय तिवारी, एबीएसए, फाजिलनगर।
बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश पर हुई जांच में सामने आया मामला, एबीएसए ने संचालकों को भेजा नोटिस, मुकदमा की दी चेतावनी