ईपीएफओ के खाताधारकों को मिलेगा 8.65 फीसद ब्याज
नई दिल्ली, प्रेट्र : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के छह करोड़ से अधिक खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि त्योहारी सीजन से पहले ईपीएफओ कर्मचारियों के खाते में 2018-19 के लिए 8.65 फीसद के हिसाब से ब्याज जमा करेगा। बता दें कि ईपीएफओ के लिए निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने इस साल की 21 फरवरी को पिछले वित्तीय वर्ष के लिए 8.65 फीसद ब्याज देने का निर्णय लिया था।
यहां आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार समारोह से इतर मीडिया से बात करते हुए गंगवार ने कहा कि प्रस्ताव को वित्त मंत्रलय की सहमति के लिए भेजा गया है। वित्त मंत्रलय द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद ईपीएफओ कर्मचारियों के खातों में 8.65 फीसद की दर से ब्याज राशि जमा कर देगा। वर्तमान में ईपीएफओ पीएफ निकासी के दावों का 8.55 फीसद की दर पर निपटारा कर रहा है। यह ब्याज दर 2017-18 के लिए अनुमोदित की गई थी। ईपीएफ ब्याज दरों को अधिसूचित करने में देरी के बारे में मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों व्यस्त हैं। वह 2018-19 के लिए निर्धारित की गई ब्याज दर से असहमत नहीं हैं। इसे कुछ ही दिनों में मंजूरी मिल जाएगी।