ईपीएफ पर 8.65 फीसद ब्याज अधिसूचना जारी
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: श्रम मंत्रलय ने वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ पर 8.65 फीसद की दर से ब्याज दिए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। अगले एक सप्ताह में रकम कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों में आ जाने की उम्मीद है।
अभी तक ईपीएफओ कर्मचारियों के भविष्य निधि संबंधी दावों का निपटान 2017-18 में मंजूर 8.55 फीसद ब्याज दर के हिसाब से कर रहा था। अब नए दावों पर उसे 2018-19 के लिए अनुमोदित नई दर के अनुसार गणना कर ईपीएफ का भुगतान करना होगा। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में श्रम मंत्रलय में हुई त्रिपक्षीय बैठक में नई दर को मंजूरी दी गई थी।