विभाग ने नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त की
यहां बता दें कि पिछले कई सालों से तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने तैनाती स्थलों पर ही नहीं पहुंच रहे थे। पूर्व में विभाग ने ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं का चिह्नंकन कराया। चिह्नंकन के बाद चिह्न्ति डेढ़ दर्जन ऐसे शिक्षकों को विभाग ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने व विभागीय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने के निर्देश दिए। कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जवाब देकर अपनी समस्याएं रखीं, लेकिन 9 ऐसे थे, जिनका कोई अता-पता नहीं लग सका।
इनमें 6 शिक्षिकाएं और 3 शिक्षकों का कोई प्रति उत्तर न मिलने पर विभाग ने मान लिया कि वह सेवा करने के इच्छुक नहीं हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनोज कुमार गिरि ने 9 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा समाप्ति कर दी है। इनमें शीतलपुर ब्लॉक से 3, जलेसर 2, अवागढ़ व जैथरा 1-1 के अलावा सकीट ब्लॉक के 2 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं।
लंबे समय से बिना सूचना के तैनाती स्थलों से चल रहे थे गायब
इनकी हुई सेवा समाप्ति
लकी तोमर प्रा.वि. बाबरपुर, विजेयता राज गुप्ता उच्च प्रा.वि. असरौली, एकता पांडेय प्रा. वि. मानपुर, विवेकानंद प्रा.वि. हसनगढ़, माधव सिंह प्रा.वि. नगला मई, अंजना वर्मा प्रा.वि. जलूखेड़ा, प्रियंका चौहान प्रा. वि. ¨पजरी, गंभीर सिंह, चंद्रप्रकाश संगर उच्च प्रा.वि. दत्तपुर, शिखा अग्रवाल प्रा.वि. मिश्री (सभी सहायक अध्यापक)