सरकार के निर्णय का शिक्षकों ने जताया विरोध
जासं, घुघली: प्रेरणा एप लागू करने का सरकार का निर्णय शिक्षक विरोधी है। सरकार शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न एवं शोषण करने की शुरूआत इस एप के जरिए करने जा रही है। सरकार का यह निर्णय शिक्षकों को मंजूर नहीं है। सरकार अपने इस निर्णय को तुरंत वापस ले , अन्यथा शिक्षक समाज सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होगा। उक्त बातें पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के जिला महामंत्री उपेन्द्र पांडेय ने कही। वह शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर बल्डीहा में आयोजित शिक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पूनम मिश्र ने कहा कि सरकार शिक्षकों का उत्पीड़न न करे ।