शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाल कर प्रेरणा ऐप का विरोध किया। पुरानी पेंशन बहाली, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति,अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सहित 22 सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए मशाल जुलूस निकाला।
जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये शिक्षकों ने मांगों न मानने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। मशाल जुलूस से पूर्व नौगढ़ तहसील प्रांगण में सभा आयोजित की गयी। जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रेरणा अव्यावहारिक एवं शिक्षकों की निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह है। इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। जिला मंत्री अतुल कुमार मिश्र ने कहा कि प्रेरणा एप का विरोध जनपद में शत प्रतिशत सफल है। सरकार को शिक्षकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसे वापस ले लेना चाहिए। बढ़नी के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मिश्र, मिठवल के अध्यक्ष संजय कनौजिया, बांसी के अध्यक्ष नन्दीश्वर यादव, खुनियांव के अध्यक्ष विद्या भूषण, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री कलीमुल्लाह ने भी सम्बोधित किया। रमेश चन्द्र शुक्ल, जितेंद्र कनौजिया, बलराम सिंह , योगेंद्र वर्मा , दिनेश गुप्ता, प्रकाश नाथ त्रिपाठी, अभय पाण्डेय , विकास चौरसिया, सुनील गौतम , विजय बहादुर राय, अपूर्व श्रीवास्तव, विजयेंद्र मिश्र, परमहंस मिश्र, वासुदेव शुक्ल , अभिषेक मौर्य आदि शिक्षक उपस्थित रहे। सभा समापन के पश्चात तहसील प्रांगण से सिद्धार्थ तिराहे तक सभी शिक्षकों ने मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध जताया।
मशाल जुलूस निकालते उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के सदस्य ’ जागरण