प्रार्थना सभा में छात्रों को दें योजनाओं की जानकारी
जागरण संवादददाता, महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि छात्र-छात्रओं से शीघ्र ही फार्म भराकर ऑनलाइन कराएं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 से 22 अगस्त निर्धारित थी, लेकिन अभी तक महज दो हजार फार्म भरे गए हैं। जबकि वित्तीय वर्ष 17-18 में 90 हजार बच्चों ने छात्रवृत्ति प्राप्त किया था।
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय शनिवार को तहसील सभागार में प्रधानाचार्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर विद्यालय में सुबह होने वाली प्रार्थना सभा में सभी बच्चों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाए। जिससे गरीब छात्रों की योजना के माध्यम से मदद मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य रुचि लेकर छात्रवृत्ति फार्म भरवाकर उसे आनलाइन करवाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, डीआइओएस अशोक कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
तहसील सभागार में बैठक को संबोधित करते डीएम अमरनाथ उपाध्याय ’ जागरण
उपस्थित प्रधानाचार्य व प्रबंधक ’ जागरण
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर
महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में बैठक कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। जिससे नौनिहाल अपना भविष्य संवार सकें। उन्होंने कहा कि अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने बैठक के बाद विद्यालय का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन उपाध्याय, बीएसए जगदीश शुक्ल सहित जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रार्थना सभा में छात्र-छात्रओं को दें योजनाओं की जानकारी अभी तक मात्र दो हजार फार्म हुए ऑनलाइन