सम्मान समारोह का बहिष्कार करेंगे शिक्षक
जासं, संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को ज्ञापन सौंपा। बेसिक शिक्षकों ने प्रेरण एप के माध्यम से सेल्फी देने का विरोध जताया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व बीएसए को दिए ज्ञापन में दो से पांच सितम्बर तक काली पट्टी बांधकर विद्यालयों में रहकर बहिष्कार करने की बात कही।
संघ जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षकों ने कहा है कि पांच सितंबर को शिक्षक स्वाभिमान दिवस मनाकर शिक्षक सम्मान समारोह का विरोध करेंगे। इस मौके पर भूपेंद्र प्रताप सिंह, अब्दुर्रहीम आदि मौजूद रहे।