गलत सूचना देने पर बीएसए तलब
जागरण संवाददाता, फरुखाबाद : राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से मांगी गई शिक्षामित्रों की सूचना गलत भेजे जाने पर राज्य परियोजना निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को लखनऊ तलब किया है। राज्य परियोजना निदेशक ने 23 सितंबर को उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं।
राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने जारी आदेश में कहा कि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी फरुखाबाद से जुलाई माह में वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2018-19 में कार्यरत शिक्षामित्रों की सूचना मांगी थी। बीएसए के प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी जिला समन्वयक डॉ. गंगेश शुक्ल व लेखाकार अनिल कुमार राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ आए थे।
इसके बाद शिक्षामित्रों की जो सूचना दी गई, वह गलत निकली। राज्य परियोजना निदेशक ने बीएसए को आदेश दिए कि वह औचित्यपूर्ण साक्ष्यों के साथ ही जिस अधिकारी व कर्मचारी द्वारा वित्तीय बजट के समय शिक्षामित्रों की त्रुटिपूर्ण संख्या दी गई। उसका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए 23 सितंबर को राज्य परियोजना कार्यालय आकर स्पष्टीकरण दें।