परीक्षा में पास कराने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार
जासं, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपी टिपलएससी) की लोअर सब आर्डिनेट परीक्षा से ठीक पहले स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की प्रयागराज यूनिट ने भर्ती परीक्षाएं पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। शनिवार को सरगना समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के एएसपी नीरज पांडेय के नेतृत्व में एक टीम भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार शाम आयोग की 30 सितंबर और एक अक्तूबर को होने वाली परीक्षा में ठेका लेने वाले गिरोह के लोग तेलियरगंज में आलू गोदाम तिराहा के पास मौजूद होने की सूचना मिली। यहां घेरेबंदी कर विटारा ब्रेजा कार सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। सरगना सिद्धार्थनगर निवासी अहमद अली ने बताया कि बलिया का मूल निवासी अरुण यादव पटना के म्योर हॉस्टल के छात्रों को बतौर सॉल्वर बुलाता था। सॉल्वर को 25 हजार रुपये तक दिए जाते थे। अरुण के पिता पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हैं। वह पिता संग खुल्दाबाद थाना परिसर स्थित आवास में रहकर ये कारगुजारी कर रहा था। लोअर सब आर्डिनेट परीक्षा के लिए हर अभ्यर्थी से 15 लाख तक में डील की गई थी।
गिरफ्तार किए गए लोग
1. अहमद अली निवासी गांव और पोस्ट इटवा जनपद सिद्धार्थ नगर
2. अरुण यादव उर्फ बिहारी निवासी लालगंज थाना दोकटी बलिया
3. संदीप कुमार यादव निवासी शिवपुरी कॉलोनी, मीरजापुर
4. मोहम्मद शफीउल्लाह अंसारी निवासी धन छपरा, बक्सर, बिहार
5. अमन कुमार सरोज निवासी गंजिया बहादुर, थाना झूंसी, प्रयागराज