लिपिक का कार्य करेंगे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : शासन ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रखे जाने का आदेश दिया है। इनके जिम्मे विभागीय सूचनाओं को आदान- प्रदान करने सहित अन्य कार्य होगा। शासन ने मृतक आश्रित कोटे के तहत चतुर्थ श्रेणी में नौकरी कर रहे पढ़े-लिखे कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर रखने का आदेश दिया है। इनकी सूची भी एक पखवारे में उपलब्ध कराने को कहा है।
बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने जारी आदेश में प्रदेश के समस्त बीएसए को निर्देशित किया है कि खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों की तैनाती नहीं है। जबकि वहां से योजनाओं का अनुश्रवण, सूचनाओं का संकलन एवं प्रेषण शिक्षकों के सेवा संबंधी अभिलेखों के रख-रखाव का जिम्मा रहता है। कर्मचारी न होने से इन सब कार्यो को पूरा करने में असुविधा होती है। प्रत्येक कार्यालय में तीन कर्मचारियों को रखा जाएगा।
इन्हें मिलेगी जिम्मेदारी: तैनाती में ऐसे कर्मचारियों को वरीयता मिलेगी जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम होगी। वह इंटर या इससे ऊपर की शिक्षा प्राप्त किये हों। कम्प्यूटर प्रशिक्षण हासिल किया हो। चिह्न्ति कर्मचारियों का विकास खंड, संबंध परिचारक का नाम, उच्च प्राथमिक विद्यालय का नाम, योग्यता, विशेष योग्यता, चयन का आधार और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश है।
’>>मृतक आश्रित के तहत तैनाती पाए कर्मचारियों को मिलेगी जिम्मेदारी
’>>शासन ने जारी किया दिशा निर्देश, एक पखवारे में मांगी जानकारी
आदेश मिला है। कर्मचारियों का चयन जल्द कर इसकी सूची जिम्मेदारों को उपलब्ध कराया जाएगा।
रामसिंह, बीएसए