शिक्षा से दूर होंगी कुरीतियां
आनंदनगर, महराजगंज : कस्तूरबा गांधी विद्यालय खजुरिया में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मीना मंच की बालिकाओं का तीन दिवसीय पावर एंजेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार की उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिसमें बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, मीना गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि छात्रएं पढ़ लिखकर समाज में अपनी भूमिका निभाएं। इसके साथ ही बाल विवाह कानून, महिलाओं के घरेलू ¨हसा संरक्षण कानून, दहेज उत्पीड़न जैसे अनेक कुरीतियों को दूर कर देश को प्रगति के पथ पर ले जाएं। शिक्षा से ही समाज को दिशा दिया जा सकता है। इतना ही नहीं बच्चों में भेदभाव नहीं रखना चाहिए। क्योंकि कहा गया है बेटा-बेटी एक समान फिर क्यों भेद करे इंसान। इस तरह से लड़के और लड़की दोनों समान हैं।