बीएसए ने जाना स्कूलों का हाल, दिए जरूरी निर्देश
जासं,डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : मुख्यालय स्थित तीन विद्यालयों का निरीक्षण गुरुवार को बीएसए राम सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण में विद्यालय में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी शिक्षकों से ली। साथ ही बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे व अपनी तरफ से जानकारी दी।
गुरुवार दोपहर डुमरियागंज पहुंचे बीएसए ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय डुमरियागंज प्रथम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से ड्रेस, जूता मोजा व निश्शुल्क किताबों के बारे में पूछा। इसके बाद कक्षा चार व पांच के कमरों में जाकर बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल पूछा जिसका जवाब बच्चों ने ठीक से दिया। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक धर्मराज दुबे, नेहा दीक्षित, दिव्या सोनी, बरखा अग्रहरि, अमृता आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय डुमरियागंज का निरीक्षण किया। रसोई घर में जाकर किचन के सामान को देखा जहां पर कुछ सामानों के बेहतर ढंग से रखरखाव के बारे में निर्देशित किया। कहा कि किचन में साफ सफाई रखें किसी प्रकार से कोई गंदगी न होने पाए। उन्होंने मौजूद शिक्षिकाओं से कहा कि पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए बालिकाओं को समय-समय पर जागरूक करें। अपने पाठ योजना में भी स्वच्छता विषय को शामिल करें। इसके बाद उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज का भी निरीक्षण किया जहां पर बच्चों की उपस्थिति व साज सज्जा को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था सभी विद्यालयों में होनी चाहिए।
’>>बा की बेटियों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के निर्देश
’>>बच्चों से किए पाठयक्रम संबंधी सवाल जवाब से हुए संतुष्ट