कैंप लगाकर बनेंगे दिव्यांग विद्यार्थियों के प्रमाण-पत्र
जागरण संवाददाता,महराजगंज : सर्व शिक्षा अभियान के विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे, जिससे कि वे सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें ।
तहसील सभागर में सोमवार बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी परतावल श्यामसुंदर पटेल ने कहा कि तहसील व ब्लाक स्तर पर कुल आठ स्थानों पर मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन कराना है। इसकी जिल उपजिलाधिकारी तथा ब्लॉक मुख्यालयों पर खंड शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि कैंप में चार डॉक्टर, एक साइकोलॉजिस्ट, साईकेट्रिशियन,वह एक ऑडियोलॉजिस्ट उपस्थित रहेंगे ।
जो बच्चों के जांच उपरांत उनका प्रमाण पत्र तैयार करेंगे। बैठक से पहले सभी को अपने मातहतों के साथ बैठक करनी है और बच्चों को चिन्हित कर समय पर कैंप तक पहुंचाने की जिम्मेंदारी बांट लेनी है, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
बैठक में उपस्थित शिक्षक’जागरण
तहसील सभागार में बैठक को संबोधित करते खंड शिक्षाधिकारी श्याम सुंदर पटेल’जागरण