कस्तूरबा विद्यालय की छात्रओं को भेजा घर
संसू, सांगीपुर : भारी बारिश से सांगीपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय में सीलन की बनी स्थित से विद्यालय की छात्रओं को दो दिनों के लिए उनके घर भेज दिया गया। बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी ने विद्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया है।
मौसम साफ रहने पर सोमवार को विद्यालय खुलने और छात्रओं के स्कूल आने की बात बताई गई है। बरसात से सांगीपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय की दीवालों पर सीलन आ गई है। कमरों की छतें सीलन से गीली हो गई हैं। इससे फर्स पर जलभराव की स्थित बनती नजर आ रही है। वार्डेन ऐश्वर्य लक्ष्मी ने इसकी सूचना बीएसए व खंड शिक्षाधिकारी को दी। बीएसए के आदेश के बाद खंडशिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने कस्तूरबा विद्यालय में रविवार तक के लिए अवकाश कर दिया। छात्रओं को उनके घर भेजवाया गया।