कॉपी-किताबें और ड्रेस न मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, पैदल मार्च करके सड़क पर उतरे
हरदोई में आश्रम पद्धति विद्यालय के बच्चों ने किया हंगामा। शैक्षणिक सामग्री न मिलने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने निकले छात्र। ...
हरदोई, जेएनएन। समाज कल्याण के आश्रम पद्धति विद्यालय चठिया धनवार में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने किया हंगामा। जिला मुख्यालय के लिए पैदल मार्च करते हुए निकले। वहीं रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। वहीं जब जबरन उन्हें थाने ले जाया गया तो उन्होंने वहां तोड़फोड़ की। सभी छात्र जिलाधिकारी को मिलकर शैक्षणिक सामग्री न मिलने का ज्ञापन देना चाहते हैं।
यह है मामला
आश्रम पद्धति विद्यालय में अभी तक बच्चों के लिए संसाधनों का इंतजाम नहीं हो सका है। जिसकी वजह से बच्चों में खासा आक्रोश व्याप्त है। इससे पहले जिले में कछौना विद्यालय के बच्चे भी हंगामा कर चुके थे। मंगलवार की सुबह चठिया धनवार विद्यालय आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले सभी 250 बच्चे जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। उनका कहना था कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। रास्ते में मझिला पुलिस ने रोका, लेकिन वह नहीं रुके। रास्ते में कई थानों की फोर्स लगा दी गई। हरदोई शाहाबाद मार्ग पर पुलिस ने उन्हें रोका तो वह पुलिस से भिड़ गए। अधिकारियों ने उन्हें थाने पहुंचाया तो वहां भी हंगामा किया। पुलिस उन्हें समझा बुझा रही है।
यह है मांग
जिले में दो विद्यालय कछौना और चठिया में आश्रम पद्धति से संचालित हैं। इंटर तक चलने वाले विद्यालयों के बच्चों को अभी तक न ड्रेस मिली न और कोई सामान। विभाग ग्रांट न होने की बात कह रहा है जिसे लेकर छात्रों ने हंगामा किया।
सड़क पर बैठे छात्र
पुलिस ने रास्ते में छात्रों को रोकने की कोिशिश भी की। वहीं पुलिस के रोके जाने पर कई छात्र सड़क पर ही बैठ गए