बेसिक शिक्षा में एक और फर्जीवाड़ा
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: बीएसए कार्यालय में जहां एक तरफ फर्जी शिक्षकों की जांच एसटीएफ द्वारा की जा रही है। इसी के साथ ही नए मामले भी सामने आते जा रहे हैं। बस्ती जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशवापुर के सहायक अध्यापक ने अपने पैन नंबर से संतकबीर नगर में शिक्षक द्वारा आइटीआर दाखिल करने का आरोप लगाया था। मामले की जांच शुरू हुई तो खंड शिक्षा अधिकारी ने सम्बंधित शिक्षक से अभिलेख तलब किया। इसकी जानकारी होते ही आरोपित शिक्षक ने डाक से इस्तीफा भेजकर मोबाइल का स्विच आफ कर दिया। शनिवार को इसे लेकर विभाग में हड़कंप मचा रहा। अधिकारी इसे लेकर सीधे तौर पर कुछ भी बताने से कतराते रहे। भेजे गए शिकायत में बस्ती जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशवापुर पर तैनात शिक्षक रणजीत सिंह ने लिखा है कि इनकम टैक्स रिटर्न (आइटीआर) दाखिल करने के दौरान जानकारी मिली की संतकबीर नगर के प्राथमिक विद्यालय रैनिया पर तैनात शिक्षक द्वारा भी उन्हीं का पैन नंबर प्रयोग किया जा रहा है। इसकी जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह जांच के लिए पहुंचे तो आरोपित शिक्षक गायब मिला। उसकी मोबाइल भी बंद रही। शिक्षक द्वारा डाक से भेजा गया इस्तीफा बीएसए कार्यालय पर पहुंचा तो लोग चौंक पड़े। इस्तीफे के पत्र में उसने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला दिया है। इससे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
शिक्षक के संबंध में शिकायत मिलने पर जांच की जा रही है। जांच के दौरान उसके इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है। उसके अभिलेख फर्जी मिलने पर निलंबन के साथ ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। सत्येंद्र कुमार सिंह, बीएसए
शिकायत पर आरोपित शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है। जांच में शिकायत सही मिलने पर उसे भुगतान की गई धनराशि व्याज के साथ वसूल की जाएगी।
अतुल पांडेय, वित्त व लेखाधिकारी (बेसिक), संतकबीर नगर
वसूल की जाएगी वेतन की धनराशि
जिले में तैनात एक शिक्षक ने अपने पैन नंबर का दुरुपयोग किए जाने का उठाया था मामला