विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने गिनाईं समस्याएं
संसू, बलरामपुर: विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को वित्त एवं लेखाधिकारी अश्वनी कुमार जायसवाल से मुलाकात की। पांच सूत्री ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
संगठन जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने कहाकि एनपीएस की कटौती प्रान नंबर जारी होने पर भी संबंधित शिक्षक की स्वीकृति के बिना न की जाए। अंग्रेजी माध्यम में चयनित, समायोजित दूसरे विकास खंडों में पदस्थापित शिक्षकों का वेतन, सेवा पुस्तिका संबंधित ब्लॉक में न पहुंचने की स्थिति में भी वेतन भुगतान किया जाए। जिला महामंत्री तुलाराम गिरि ने कहाकि सातवें वेतनमान के अवशेष अंतर का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। 68500 व अन्य भर्ती में नियुक्त शिक्षकों जिनका संपूर्ण सत्यापन हो चुका है, उनके एरियर का सामूहिक भुगतान किया जाए। साथ ही शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइया के मानदेय का भुगतान किया जाए। निर्मल कुमार द्विवेदी, सुभाष चंद्र मिश्र, रितेश अवस्थी, प्रदीप चौहान, सत्यप्रिय सिंह, रज्जन लाल,पंकज श्रीवास्तव मौजूद रहे।