अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए काउंसिलिंग आज से
जासं, मैनपुरी: बेसिक शिक्षा विभाग के अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले स्कूलों में अब जल्द ही शिक्षक मिलने जा रहे हैं। विभाग द्वारा विद्यालय आवंटन के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग शुक्रवार व शनिवार को होगी।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए डेढ़ महीना पहले परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के बाद उन प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया, जो संबंधित विद्यालय में पूर्व से ही कार्यरत हैं। अब 19 सितंबर को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए हुई परीक्षा में पास होने वाले सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की काउंसिलिंग शुक्रवार व शनिवार सुबह नौ बजे से जिला स्काउट गाइड कार्यालय पर होगी। उन्होंने ऐसे शिक्षकों से समय से आने को कहा है।
सभी विकास खंडों में किया जाए शिक्षकों का चयन : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने बुधवार को बीएसए को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में चयनित सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक को स्कूल आवंटन में केवल उसी विकासखंड के अध्यापकों का चयन उसी विकासखंड में ना कर समस्त विकास खंडों में उसकी मेरिट के अनुसार किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार वर्मा, सागर चौहान, उमेश यादव, शिव कुमार यादव, रामबरन राजपूत, अमित दुबे, सुनील कुमार, रोहित गुप्ता, राजकिशोर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।