बीएलओ को दिया मोबाइल एप का प्रशिक्षण
जासं, नौतनवा, महराजगंज : निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ एक एप के जरिये मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्य मोबाइल के माध्यम से कर सकेंगे। यह एप न सिर्फ बीएलओ के कार्य की निगरानी करेगा, साथ ही नए मतदाता को मतदान केंद्र तक जाने से भी मुक्ति दिलाएगा। यह बातें उपजिलाधिकारी नौतनवा जसधीर सिंह ने शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। एसडीएम जसधीर सिंह ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में नए मतदाता को कार्ड बनवाने के लिए फोटो सहित अन्य दस्तावेजों की हार्ड कॉपी देनी होती थी। जिसके सत्यापन आदि की प्रक्रिया में बीएलओ को भी जिम्मेदारी दी जाती थी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने नया एप जारी किया है। बीएलओ नेट के नाम से शुरू हुए इस एप के जरिये बीएलओ अपने मोबाइल में सीधे लॉगिन कर सकते हैं। यहां से वह अपने केंद्र की मतदाता सूची को पीडीएफ फार्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं तथा संशोधन को मौके पर ही कर सकते हैं। एप खुलते ही जीपीआरएस सिस्टम संबंधित बीएलओ की लोकेशन एवं उसके कार्य करने की प्रक्रिया को भी जांच सकेगा। इसका लाभ है कि मतदाता को संशोधन करवाने, नाम जुड़वाने अथवा कटवाने के लिए बेवजह देरी से मुक्ति मिलेगी।