शिक्षकों ने गणित व हिन्दी के सीखे गुर
संसू, गैंसड़ी : बीआरसी पर चल रहे दो दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को हंिदूी व गणित विषयों के गुणवत्ता में सुधार करने के टिप्स बताए गए। प्रशिक्षण में हंिदूी भाषा एवं गणित विषयों के शिक्षण इकाइयों, चुनौतियों व प्रकृति पर चर्चा की गई। समूहवार अध्यापकों ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया। अजीत, प्रदीप, कुलदीप, भूपेंद्र, प्रीति, रामनरेश मौजूद रहे।