प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने सौंपे ज्ञापन
जासं, मैनपुरी: प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने जिले की सभी बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। सरकार से एप की अनिवार्यता को वापस लेने की मांग दोहराई।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के सभी ब्लॉक पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अपने-अपने खंड शिक्षा अधिकारी को प्रेरणा एप के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में प्रेरणा एप वापस लिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा गया कि एप पूरी तरह गैर व्यवहारिक है, इसमें निजता का हनन है। संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर समस्त ब्लॉक इकाइयों ने खंड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया।
ब्लॉक सुल्तानगंज में विरोध करने वालों में महामंत्री राजकिशोर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह, मोहम्मद रफी, प्रसून पाण्डेय, सुरेंद्र सिंह, नवीन सक्सेना, अभिषेक, अनामिका, रश्मि, ममता शामिल रहीं। मैनपुरी ब्लॉक में जयवीर सिंह, कृष्ण कुमार, चंद्र प्रकाश, अशोक चौहान, राजेंद्र सिंह, सोबरन और करहल ब्लॉक में मनोज यादव, सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र, नसरीन बानो, रेखा, कुसुम, अमित, संदीप, किशनी में रजनीश यादव, जितेंद्र सिंह, विमल यादव, अनिल, प्रदीप, कौशल और बरनाहल में अवधेश शाक्य, रामगणोश, बृजेश कुमार, रमाकांत, अभिषेक, मुकेश, सत्येंद्र सिंह, अनिल कुमार, दिनेश वर्मा, योगेश, सत्यवीर शामिल रहे, जबकि जागीर ब्लॉक में सुनील दुबे, मुकेश यादव, सुभाष राजपूत, राजीव कुमार, प्रेमचंद , सुरेश चंद्र, प्रदीप और घिरोर में शीलेश यादव, हरिपाल सिंह, मुकेश यादव, सत्यम, सचिन, कर्मवीर, राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे ।
शुक्रवार को प्रेरणा एप के विरोध में भोगांव बीआरसी पर एबीएसए को ज्ञापन सौंपते शिक्षक ’
शिक्षक करेंगे आंदोलन
संसू, भोगांव : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक जागीर अध्यक्ष सुकेश कुमार यादव व मंत्री राजीव राजपूत ने मुख्यमंत्री को संबोधित खंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री से भेंट कर प्रेरणा एप में व्यापक कमियों व शिक्षक शिक्षिकाओं की नीचता के हनन आज समस्याओं के बारे में बात की थी। जिस पर मंत्री ने प्रेरणा एप को संसाधन उपलब्ध होने तक ऐच्छिक करते हुए अधिकारियों को डाउनलोड का दवाब न बनाने का आदेश तथा एप की कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया था। परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिक्षक नेताओं ने 28 सितंबर तक एप को वापस न लिए जाने पर 30 सितंबर को जनपद मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।