बीएसए की जांच में उजागर हुई लापरवाही
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : बीएसए रामसिंह ने शुक्रवार को करीब आधा दर्जन विद्यालयों की जांच की। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में तहरी खाया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चूड़िहारी में 180 नामांकन के सापेक्ष 119 बच्चे उपस्थित पाए गए। सहायक अध्यापक ज्योत्सना व अनुदेशक अशोक कुमार यादव उपस्थित रहे। अनुदेशक रामानंद उपाध्याय दो दिवस से अनुपस्थित पाए गए। एमडीएम में तहरी बन रहा था परिसर व अतिरिक्त कक्षा कक्ष गंदगी पाया।
अनुदेशक रामानंद के अनुपस्थिति के लिए उनका दो दिवस का मानदेय अवरुद्ध कर दिया। सहायक अध्यापक को सफाई न मिलने पर नोटिस देकर जवाब मांगा। बीएसए प्राथमिक विद्यालय परसा खुर्द पहुंचे। प्रधानाध्यापक अभय श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक विनय कुमार वर्मा, अमित मणि त्रिपाठी, अर्पिता श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार मिश्र, सुप्रिया रानी, सोनी श्रीवास्तव व शिक्षामित्र आराधना श्रीवास्तव उपस्थित मिले। शिक्षामित्र राजाराम अवकाश पर थे। नामांकित 266 के सापेक्ष 193 बच्चे उपस्थित मिले। गेट पर अवैध कब्जा को तत्काल हटवाने का आदेश दिया। बच्चों को गोद में लेकर पुचकारा। विद्यालय का रख-रखाव व भौतिक परिवेश देखकर बीएसए काफी खुश हुए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगाधरपुर में नामांकन 44 के सापेक्ष 34 बच्चे उपस्थित पाए गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक निकेता शंखधर उपस्थित रहे।
एमडीएम में तहरी बना हुआ था बच्चों के साथ बीएसए ने तहरी खाया। प्राथमिक विद्यालय बकैनिहा प्रधानाध्यापक सीताराम गुप्ता, सहायक अध्यापक राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी, अखिलेश ,अनुराग श्रीवास्तव, नरेंद्र यादव, दीपिका उपस्थित रहे। समायोजित महिला शिक्षक दीपिका को समायोजित किए गए विद्यालय पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा। पूमा विद्यालय बकैनिहां सहायक अध्यापक सरिता कनौजिया, गौहर, जितेंद्र कुमार पांडे, र¨वद्र प्रताप, राजेंद्र प्रसाद उपस्थित मिले। विद्यालय का फर्श टूटा मिला। बीएसए ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और पूर्व के प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
बच्चों संग खाना खाते बीएसए राम सिंह
जागरण संवाददाता, बेंवा-डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर: स्कूल में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन दिखाकर लक्ष्य हासिल करने वाले स्कूलों की कमी नहीं है। अधिकतर स्थानों पर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल आसपास ही हैं।
एक स्कूल के छात्र दूसरे स्कूल में भी नामांकित हैं। ताजा मामला प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल गरदहिया से जुड़ा है। यहां के प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्रएं पूर्व माध्यमिक स्कूल में भी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। सारा काम काज बस कागजों में चल रहा है। जिम्मेदार मूक दर्शक बने शिक्षकों के फर्जी आंकड़ों पर विश्वास किए बैठे हैं।
गरदहिया पूर्व माध्यमिक स्कूल में कुल 24 छात्रएं नामांकित हैं। जिसमें से कक्षा छह की तीन छात्रएं चंचल, सुमन, मुस्कान प्राथमिक स्कूल के कक्षा चार में भी नामांकित हैं। प्राथमिक स्कूल में कुल 65 बच्चे नामांकित हैं। पड़ताल में पूर्व माध्यमिक स्कूल में सिर्फ पांच छात्रएं मिलीं, जिनमें से तीन प्राथमिक स्कूल की छात्रएं थीं। ऐसा ही एक नहीं दर्जनों स्कूलों का हाल है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।
एमडीएम से लेकर ड्रेस, जूता-मोजा में बढ़ी संख्या के चलते जमकर खेल हो रहा है। बीईओ चंद्रभूषण पांडेय का कहना है कि ऐसे स्कूलों की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
कक्षा चार की छात्र चंचल पूमावि विद्यालय में कक्षा छह की किताब पढ़ती हुई
’>>प्राथमिक की तीन छात्रएं पूमावि में भी नामांकित
’>>बीईओ ने कहा, जांच कराकर होगी कार्रवाई