डीआईओएस को परिषदीय विद्यालयों में लटका मिला ताला
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौज । डीआईओएस को राजेपुर ब्लाक के कई परिषदीय स्कूल निरीक्षण में बंद मिले। रिपोर्ट मिलने के बाद बेसिक शिक्षाधिकारी ने गैर हाजिर अध्यापकों, शिक्षामित्रों का वेतन/मानदेय अवरुद्ध कर दिया है। संबंधित अध्यापक से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। सीडीओ के निर्देश पर डीआईओएस ने पिछले दिनों राजेपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महमदपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय महमदपुर, प्राथमिक विद्यालय आंतर का औचक निरीक्षक सुबह 8 बजे के मध्य किया था। इसमें विद्यालय बंद मिले थे। केवल प्राथमिक विद्यालय महमदपुर में शिक्षा मित्र ब्रह्माकुमारी विद्यालय में आठ बजे उपस्थित हुई थीं। प्राथमिक विद्यालय राजाराम की मड़ैया के निरीक्षण के समय 9 बजे सहायक अध्यापक राजकुमार, शिक्षामित्र अरविंद कुमार गैरहाजिर पाए गए। बीएसए ने बताया कि डीआईओएस की रिपोर्ट मिल गई है। शिक्षामित्र ब्रह्मकुमारी को छोड़कर सभी कार्यरत शिक्षा कर्मियां की शिक्षण कार्य के प्रति लापरवाही सामने आई है। इस पर सभी गैरहाजिर अध्यापकों का वेतन भुगतान करने का आदेश कर दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय राजा रामपुर मड़ैया में गैरहाजिर राजकुमार सिंह और शिक्षा मित्र अरविंद कुमार का अनुपस्थित दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। खंड शिक्षाधिकारी को संबंधित शिक्षा कर्मी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने और नियमित रूप से विद्यालय खुलने और बंद होने की जांच के निर्देश दिए गए हैं।