अब उड़नदस्ता परखेगा मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता
प्रभात कुमार पाठक ’ गोरखपुर
परिषदीय विद्यालयों में अब मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता पर उड़नदस्ता नजर रखेगा। शासन के निर्देश पर पहली बार गोरखपुर-बस्ती मंडल में एडी बेसिक के नेतृत्व में तीन-तीन सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया गया है। जो अगले सप्ताह से दोनों मंडल के किसी भी जनपद का औचक निरीक्षण कर परिषदीय, कस्तूरबा विद्यालय में जाकर मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता परख सकता है। टीम पंद्रह दिनों में दो प्राथमिक, दो उच्च प्राथमिक तथा एक-एक कस्तूरबा व एक्सीलेरेटेड लनिर्ंग कैंप की जांच करेगी।
जांच कर इन्हें रिपोर्ट भेजेगी टीम: उड़नदस्ता विद्यालयों की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार करेगा। जिसे संबंधित जनपद के डीएम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बीएसए, राज्य परियोजना निदेशक, मंडलायुक्त तथा निदेशक बेसिक शिक्षा को भेजेगा।
’>>एडी बेसिक के नेतृत्व पर गोरखपुर-बस्ती मंडल में तीन-तीन सदस्यीय टीम गठित
’>>पंद्रह-पंद्रह दिन पर विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेगी टीम
उड़नदस्ते का नेतृत्व एडी बेसिक डॉ. एसपी त्रिपाठी करेंगे। इनमें गोरखपुर मंडल के लिए गठित टीम में सहायक वित्त व लेखाधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान कामेश्वर कुमार, जिला समन्वय समेकित शिक्षा, गोरखपुर विवेक जायसवाल, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता, महाराजगंज केडी मिश्र शामिल हैं, जबकि बस्ती मंडल के लिए गठित उड़नदस्ते में सहायक वित्त व लेखाधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान आरके लाल श्रीवास्तव, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सिद्धार्थनगर, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, बस्ती रामचंद्र यादव बतौर सदस्य शामिल हैं।
शासन के निर्देश पर उड़नदस्ता का गठन किया गया है। इसके पीछे शासन का उद्देश्य मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ अन्य विद्यालयी व्यवस्थाओं में सुधार लाना है। निरीक्षण के दौरान टीम की नजर निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों, विद्यालय में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय व रंगाई-पुताई पर भी रहेगी।
डॉ. एसपी त्रिपाठी, एडी बेसिक