छात्र नामांकन बढ़ाने पर ध्यान दें शिक्षक : बीईओ
जासं, तमकुहीराज: तमकुही विकास खंड के परीषदीय शिक्षकों की मासिक बैठक बीआरसी परिसर स्थित जूनियर हाई स्कूल में शनिवार को हुई। इसमें छात्र नामांकन बढाने, बालगणना, कन्या सुमंगला योजना, शारदा योजना, ड्रेस वितरण आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी तमकुही अजय तिवारी ने कहा कि विद्यालयों में छात्रों का नामांकन बढ़ाने में विशेष ध्यान दें। उन्होंने एक-एक कर सभी शिक्षकों से उनके विद्यालयों में छात्र नामांकन एवं उपस्थिति की वास्तविक स्थिति जानी। मुसहर बस्ती वाले विद्यालयों में मिड डे मिल के तहत आने वाली राशन में बढ़ोत्तरी की बात कही। इस दौरान एबीआरसी अमरनाथ यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ तमकुही के ब्लाक अध्यक्ष शम्भू यादव, मंत्री देवेन्द्र ओझा, अंजनी सिंह आदि उपस्थित रहे।