बेमतलब साबित हो रहा आंगनबाड़ी भवन
जागरण संवाददाता, सेमरियावां: क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेमा रहमत में दो वर्ष पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनने के बाद भी इसका प्रयोग नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में पूरा परिसर झाड़ से पट गया है।
सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर आंगनबाड़ी भवन निर्माण करवाया गया। बनने के बाद से इसका शुभारंभ ही नहीं हो सका। गांव के अब्दुल सद्दाम ने कहा कि भवन तैयार होने के बाद महिलाओं और बच्चों को सुविधा मिलने की आस थी। जिम्मेदारों की लापरवाही से केंद्र संचालित नहीं किया जा सका है। जिससे यह भवन बेमतलब साबित हो रहा है।
इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी बाल विकास परियोजना विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों से मामले की जांच करवाकर केंद्र संचालित करवाने की मांग की है।
इस संबंध में प्रभारी सीडीपीओ सेमरयावां शकीला ने बताया कि केंद्र को नए भवन में नहीं संचालित किए जाने को लेकर अधिकारियों को जानकारी देकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
झाड़ियों से पटे होने के कारण नहीं रहते कर्मी
टेमा रहमत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन ’ जागरण
दो वर्ष पहले हुआ था केंद्र के भवन का निर्माण,जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते यहां नहीं हुआ संचालन