मांगों को लेकर कोषागार कर्मियों का प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, महराजगंज: उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कोषागार कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके बाद अपर मुख्य सचिव वित्त को संबोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। अध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उच्च न्यायालय से बीते तीन दिसंबर 2004 को पारित निर्णय के अनुसार कोषागार लेखा संवर्ग को सचिवालय के लेखा संवर्ग की समानता एवं समकक्षता एक जनवरी 1986 से प्रदान की गई थी।
एक जनवरी 1986 के उपरांत वेतन आयोग की संस्तुति पर सचिवालय लेखा संवर्ग का पुर्नगठन कर वर्ष 2006 से वर्ष 2013 तक प्रत्येक पद पर कई बार उच्च वेतनमान स्वीकृत किए गए हैं तथा वर्ष 2015 में पदों का पूर्व पुनर्वितरण को 1:3 में संशोधित किया गया है। ये समस्त वेतनमान एवं पदों का पुर्नवितरण सचिवालय के लेखा संवर्ग को दिए जाने की तिथि से कोषागार लेखा संवर्ग को प्रदान किया जाए। महामंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि आंतरिक लेखा संवर्ग की भांति कोषागार के लेखा संवर्ग की नियमावली जिसमें कोषागार के कनिष्ठ सहायकों की भी 10 फीसद पदोन्नति का कोटा है, उसे तत्काल सार्वजनिक किया जाए।