प्रयागराज : अगले माह कई रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में, वर्षो से लंबित रिजल्ट को जारी करके सारी व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायद
कई रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में यूपीपीएससी
उप्र लोकसेवा आयोग में 2012 से 2016 तक का कार्यकाल काफी विवादित रहा। उक्त अवधि में हुई परीक्षाएं व जारी किए गए रिजल्ट विवादों में रहा है। मौजूदा समय सीबीआइ आयोग द्वारा 2012 से 2016 तक कराई गई 550 के लगभग परीक्षाओं व जारी हुए रिजल्ट की जांच कर रही है। विवादों के चलते काफी रिजल्ट अधर में लटके हैं। आयोग धीरे-धीरे निर्विवादित परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करवा रहा है।
आने वाले दिनों में 2013-17 के बीच अलग-अलग विभागों व पदों के लिए हुई परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसमें विभिन्न विषयों के प्रवक्ता, प्राचार्य, एआरओ, आरओ, जेई, स्टाफ नर्स, खेल अधिकारी, सहायक प्रशिक्षक जैसे पदों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। साथ ही पीसीएस 2017 के इंटरव्यू का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाएगा। इसका इंटरव्यू एक अक्टूबर तक चलेगा। सारी कार्रवाई पूरी करके रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा।
2013-17 के बीच हुईं परीक्षाओं का रिजल्ट दशहरा के आसपास देने की मंशा, पीसीएस 2017 का परिणाम भी जल्द घोषित होगा