शिक्षक एवं स्नातक विप चुनाव को एक अक्टूबर से बनेंगे वोटर
जागरण संवाददाता, मेरठ : वर्ष 2020 में होने वाले शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव के लिए आगामी एक अक्टूबर 2019 से वोट बनेंगी।
शिक्षक व स्नातक विधान परिषद चुनाव वर्ष 2020 में प्रस्तावित है। इन दोनों सीटों के लिए मेरठ व सहारनपुर मंडल के सभी नौ जिलों के वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए शिक्षक व स्नातक दोनों सीटों की मतदाता सूची नए सिरे से तैयार की जाएंगी। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कई दिनों से तैयारी चल रही है। कमिश्नर एवं निर्वाचन अधिकारी अनीता सी. मेश्रम नई मतदाता सूची के लिए आगामी एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी करेंगी। अधिसूचना के साथ ही मतदाता सूची बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा।
निर्वाचन बूथों की सूची आगामी एक अक्टूबर को जारी की जाएगी। इन्हीं बूथों से शिक्षक व स्नातक की मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म मिलेंगे। स्नातक की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म-18 व शिक्षक के लिए फार्म-19 भरना होगा। फार्म बूथों के साथ-साथ तहसील व जिला निर्वाचन कार्यालय मेरठ में उपलब्ध होंगे।
’>>निर्वाचन अधिकारी एक अक्टूबर को जारी करेंगी अधिसूचना
’>>बूथ, तहसील, जिला निर्वाचन कार्यालय पर मिलेंगे निश्शुल्क फार्म
यह रहेगी पात्रता
स्नातक की मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए गत एक नवंबर-2016 को अभ्यर्थी को स्नातक होना चाहिए। वहीं, शिक्षक मतदाता सूची के लिए पिछले छह सालों में से तीन वर्ष शिक्षण कार्य किया हो। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मेरठ सुनेश कुमार का कहना है कि दोनों मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म बूथों पर निश्शुल्क उपलब्ध होंगे।